STORYMIRROR

Shalini Mishra Tiwari

Inspirational

3  

Shalini Mishra Tiwari

Inspirational

बरगद की छाँव

बरगद की छाँव

1 min
153


बरगद की छाँव की तरह

आपका साया हम पर

आच्छादित है।

आप स्तम्भ हो

हमारी शाखों के।

जैसे

पक्षियों का

कलरव होता है उसकी

छत्रछाया में

हमने भी आपके साये

में रहकर कलरव 

करना सीखा है।


कितने ही प्राणी

को आपकी

छाँव ने

सम्बल दिया।

निर्बाध हो विचरण

किया।


बस अब सिर्फ

यही चाह है

कि 

बरगद की छाँव

की तरह

आपकी छाँव

सदा सर्वदा 

हम पर 

बनी रहे।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational