ब्रेकअप वाली बात !
ब्रेकअप वाली बात !
मेरी ख़ुशनुमा सी जिंदगी में,
तब अंधेरा सा छा गया....
कैसे सँभालु ख़ुद को,
मोम कि तरह जो पिघला गया....
वक़्त थम सा गया,
रुक से गए,
मेरे जज़्बात....
कल उसने ज़ब अचानक से
कह दिया,
ब्रेकअप वाली बात.....!
जिस्म दो,जान एक थी,
मैं उसका था,वो मेरी थी,
मोहब्बत थी हममें,
ना ही मजबूरी थी....
डर लगने लगा हैं,
अब तो आते हैं ऐसे ख़्यालात...
इश्क़ ने कर दिया,
कैसे मेरे हालात...
कास किसी कि जिंदगी में,
ना आये ऐसी रात....
कल उसने ज़ब अचानक से
कह दिया,
ब्रेकअप वाली बात....!

