STORYMIRROR

Noor N Sahir

Abstract

4  

Noor N Sahir

Abstract

बोलो अब किसकी बादशाही है

बोलो अब किसकी बादशाही है

1 min
532

ख़ुद को राजा समझ रहे थे तुम,

और कहते थे तुम ही आला हो।

कोई कुछ भी नहीं तुम्हारे सिवा,

जैसे हर शख़्स कोई जाला हो।


ये जो हर सिम्त इक तबाही है,

बोलो अब किसकी बादशाही है ?


हाँ मगर भूल हो गयी तुमसे,

या ज़बरदस्ती भूल करदी थी।

तुमको सबकुछ पता था पहले ही,

डगमगाती तुम्हारी कश्ती थी।


ये तो हर शख़्स की गवाही है,

बोलो अब किसकी बादशाही है ?


जब भी लोगों पे ज़ुल्म होता है,

पाप जब हद से ज़्यादा होते हैं।

तब ख़ुदा का अज़ाब आता है,

और फिर लोग ख़ूब रोते हैं।


अब मसीहा तो बस ख़ुदा ही है,

बोलो अब किसकी बादशाही है ?


भूल बैठे थे सब हुक़ुक़ अपने,

ऐसा लगता था अब ख़ुदा ही नहीं।

फिर ख़ुदा ने अज़ाब भेज दिया,

कोई रब के सिवा इलाही नहीं।


हर तरफ़ क़ुदरत-ए-इलाही है,

बोलो अब किसकी बादशाही है ?


जो भी दुनिया में है ख़त्म होगा,

बस ख़ुदा ही रहेगा बाक़ी यहाँ।

सिर्फ़ अल्लाह की हुकूमत है,

बाक़ी हर चीज़ तो है फ़ानी यहाँ।


छोड़ के उसको सब तबाही है,

बोलो अब किसकी बादशाही है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract