जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वाले कभी नहीं आते

1 min

619
ये सच है कि,
हर मौसम वापस आता है,
यहां तक कि,
वक़्त भी कहीं न कहीं,
फिर से पलटता है,
मगर,
हम पहचान नहीं पाते,
लेकिन,
जाने वाले कभी नहीं आते।