तेरे नाम
तेरे नाम
दिल का दरिया, आँख का सेहरा तेरे नाम,
मेरे ख़ून का क़तरा-क़तरा तेरे नाम।
बादल-बादल उड़ने वाले सारे रंग,
दरिया-दरिया बहता झरना तेरे नाम।
काली रातें, रोशन सुबहें, उजले दिन,
लम्हा-लम्हा, लहज़ा-लहज़ा तेरे नाम।
पल-पल हर पल तेरे नाम की तस्बीह है,
मेरी ज़ुबाँ का कलमा-कलमा तेरे नाम।
धड़कन-धड़कन, साँसें-साँसें दिल की हूक,
मेरी उम्र का हर इक हिस्सा तेरे नाम।
ज़िक्र है तेरा, फ़िक्र
है तेरी, तेरी सोच,
मेरी सोच का क़िस्सा-क़िस्सा तेरे नाम।
चारों दिशाएँ कहती हैं तो हर सू है,
धरती-धरती, ज़र्रा-ज़र्रा तेरे नाम।
महफ़िल-महफ़िल तेरी बातें होती हैं,
सबके लबों पे है जो लिक्खा तेरे नाम।
हर्फ़ों-हर्फ़ों, लफ़्ज़ों-लफ़्ज़ों तेरा नूर,
मेरे गानों का हर मुखड़ा तेरे नाम।
तेरी मिद-हत हर सूरत से ना-मुमकिन,
मेरी ग़ज़ल का मिसरा-मिसरा तेरे नाम।
जंगल-जंगल, सेहरा-सेहरा तेरे गीत,
नूर का लिक्खा नग़मा-नग़मा तेरे नाम।