बंधन
बंधन
तू मेरा है प्यारा साथी
सुख दुख का हो साथी,
हम दोनों यूँ बढ़ते जाएं
हर बाधा को दूर भगाएं,
तुम मेरा ख्याल रखना
मेरा तुमको यूँ ही चाहना,
आओ दोनों चलते जाएं
अपनी अपनी मंज़िल पाएं,
तुम बेज़ुबान हो फिर भी
बात समझते मेरे मन की,
कितना अनोखा है ये बंधन
तेरे संग बीते मेरा जीवन।

