बिकने वाला प्यार
बिकने वाला प्यार


बिकता है प्यार सस्ती दुकानों पर
खरीदने को हर कोई जाता बाजार है।
यह जिस्म की भूख है प्यारे
आत्मा से किसे सरोकार हैं।
बिकता है जिस्म यहांँ बिकती है रूह
यहांँ खरीदने को हर कोई तैयार है।
सच्चा प्यार अब नहीं बचा जिसे देखो
वह वासना का शिकार है।
बिकता है प्यार सस्ती दुकानों पर
खरीदने को हर कोई तैयार है।