STORYMIRROR

achla Nagar

Horror

4  

achla Nagar

Horror

पहले दिन की डायरी भयानक अनुभव

पहले दिन की डायरी भयानक अनुभव

1 min
274

पहली बार जब लॉक डाउन  हुआ,

 तकरीबन एक साल से ज्यादा बीत गया।


पर  लगता है कल की ही बात है,

ऐसा महसूस हुआ जैसे एकदम जिंदगी में ब्रेक लग गया।


चारों तरफ डर का माहौल छाया हुआ था,

 एकदम नया अनुभव जिसे हमारे

बुजुर्गों ने भी कभी नहीं  महसूस किया था।


 फिर तो जिंदगी में ऐसा पलटवार हुआ,

 जिसको देखते ही हम सब तैयार होने लगे।


 कितने सवाल सामने खड़े हो गए,

 कैसे हम खाएंगे, कैसे बच्चे स्कूल जाएंगेऔ'

कैसे हम दफ्तर जाएंगे।


 अनगिनत सवाल  हमारे जीवन में कशमकश लिए खड़े हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror