STORYMIRROR

S N Sharma

Comedy Tragedy Classics

4  

S N Sharma

Comedy Tragedy Classics

भूत नेता का बयान

भूत नेता का बयान

1 min
374

एक दिन मरघट में मुझको

एक नेता जी का भूत मिला

उसने मुझसे बातें करके

दूर किया जो था रहा गिला।


जनता का पैसा विकास मे

 गर बिन रिश्वत के लग जाए।

सच कहता हूं मेरा भारत फिर 

सोने की चिड़िया हो जाए।


एक नेता जी ने जीवन का

 सच्चा सत्य बयान किया था।

एक रुपए में एक आना ही 

लगे काम में ये सत्य कहा था।


बाकी 15 आने ऊपर से नीचे तक

 भाइयों में बट जाते हैं।

देश मेरा रह जाए अविकसित

 लोग मलाई खा जाते हैं।


जब चुनाव की 5 साल में दोस्तो

 नई दिवाली आती है

वोट बैंक की बस इन्हीं दिनों में

 लॉटरी नई लग जाती है।


लो स्कूटी लैपटॉप लो  

बच्चे पैदा करने के पैसे ले लो।

क्रिया कर्म के पैसे लो 

राशन बिजली गैस मुफ्त ले लो।


इतने पर भी यदि कमी हो बहन हो

 तुम भी पैसे ले लो।

अगर हजार रुपए वह देते 

डेढ़ हजार तुम हमसे ले लो।


हिंदू मुस्लिम जो भी हो तुम

 वोट सिर्फ इस दल को देना।

हम सत्ता में आए तो वादा है 

वोट बैंक को खुश कर देना।


मध्यवर्गीय मरते हैं तो मेरी बला से

भले आज ही मर जाएं।

इनकम टैक्स वह रहें चुकाते 

और भले भाड़ में वो जाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy