STORYMIRROR

Ranjana Mathur

Inspirational

3  

Ranjana Mathur

Inspirational

भूलो न उनको

भूलो न उनको

1 min
227



क्यों हम

विस्मृत कर बैठे 

जो हीरे माँ भारती ने जाये थे 

अपने लहू से सींचकर 

जिन्होंने स्वतंत्रता के पुष्प खिलाए थे 

शत् शत् नमन है उन वीरों को

जो आज़ादी लाए थे 

स्वातन्त्र्य बलि वेदी पर 

जिन्होंने अपने प्राण लुटाए थे।


दम-खम से उन वीरों के तो स्वयं था काल 

भी थर्राता 

कायर अंग्रेज़ों का कुनबा 

बाल न बांका था कर पाता 

आज भी भारत के सीमा रक्षक

सजग सतर्क वे प्रहरी

जिनके कतरा-कतरा खून से 

पाईं हमने नींदें गहरी 


उनके जीवन से जो जुड़े थे

उनकी सुध भी ले लो आज

क्रांति वीर कर गये बहुत कुछ 

अब बारी कुछ करे समाज

आज है उत्सव की बेला 

झूम नाच कर खुशी मनाना

उनकी ही सौगात ये हमको,

वह कुर्बानी भूल न जाना।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational