बहुत है अक्ल
बहुत है अक्ल
हम बच्चों में, बहुत है अक्ल
भले ही लगती, भोली शकल
बस प्यार से कोई, हमें दे शिक्षा
दिखला दे हम बन के अच्छा
हम बच्चों में बहुत है अक्ल
भले ही लगती भोली शकल
हम बच्चों की, है ये इच्छा
दे दो गुरुजी, ऐसी शिक्षा
हम बच्चों में बहुत है अक्ल
भले ही लगती भोली शक्ल
करेंगे पूरी, बच्चों इच्छा
देंगे तुम्हें, अब ऐसी ही शिक्षा
खेल-खेल में तुम्हें सिखाएंगे
कविता कहानी को माध्यम बनाएंगे
पूरी करेंगे तुम्हारी इच्छा
बच्चों तुमको देकर शिक्षा
तुम बच्चों में बहुत है अक्ल
पढ़कर तुम, हो जाओगे सफल।
