STORYMIRROR

PRAVEEN KUMAR BASHAK

Tragedy

2  

PRAVEEN KUMAR BASHAK

Tragedy

भिखारी और रोटी

भिखारी और रोटी

1 min
164

ताश के पत्तों की तरह

सिमट जाती है भूख 

यूं ही नहीं मिलते रोटियां 

ना जाने कितनी मेहनत करके 

खाने को मिलती है दो रोटियां ।।

भिखारी एक ऐसा शब्द जिसकी शुरुआत होती है,

मजबूरियों से लेकिन हम लोग उसे पागल और चोर कहते फिरते हैं ।

ना उनकी मजबूरी को समझते हैं ना उसकी मजबूरियों को झेलते हैं। 

दुनिया बनाने वाले परमात्मा तूने ऐसा इंसान को क्यों बनाया

जो इंसान से इंसान को मिट्टी के गुड़िया से भी बदतर समझते हैं ।

माटी की मूर्ति बना कर पूजते हैं,

लेकिन सामने असहाय देखकर मुंह मोड़ लेते हैं

भिखारी होने से अच्छा है मूरत बना दे कम से कम पूजेगे तो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy