STORYMIRROR

Rashi Rai

Romance

3  

Rashi Rai

Romance

भगवान के नाम पत्र

भगवान के नाम पत्र

1 min
674

मैं ज़ब भी बहुत दुखी हो जाती हूँ,

तो एक पत्र भगवान को लिखती हूँ पेंसिल से !

मन मे जित्ते भी शिकायतें है वो सारे उमड़ जाते है,

सारे दुख एक पत्र मे भर जाते हैं !


पर कभी भेजती नहीं हूँ,

अरे जो सर्वज्ञाता और सर्वज्ञानी हो !

उसे भला पत्र भेज सूचित क्यों करूँ !


वो एक अनूठा तरीका है

ज़ब दुख से बाहर आती हूँ

तो उसको रबर से मिटा देती हूँ

ऐसा लगता सारे दुख और

परेशानी मिट से गए !

भगवान के नाम एक पत्र।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance