भारत पुत्र
भारत पुत्र
नए युग का परिवर्तन हुआ आपके आने से
हर कार्य का सृजन हुआ आपके आने से
पूरे विश्व में तिरंगा लहराया आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के आने से
नए युग का परिवर्तन हुआ आपके आने से
विकट परिस्थिति में सहयोगात्मक भाव लिए आया है
यह भारत पुत्र सूरज का तेज लेकर
इस धरती पर आया है यह भारत का पुत्र
आपके कदमों में है विदेशी ताकत की कमान
आपके बाजू में है हमारे भारत की आन बान और शान
आप के प्रभाव से दुश्मन दुम दबा कर भागे हैं
आप जैसा व्यक्तित्व आता नहीं है बार-बार
नए युग का परिवर्तन हुआ आपके आने से
हर कार्य का सृजन हुआ आपके आने से
पूरे विश्व में तिरंगा लहराया आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व से
लेखकों के कलम भी निरंतर चलते रहे आप की शान में
धरती माता के आंचल में नए युग का सृजन
हुआ आपके आने से
हर क्षेत्र में गूंजने लगा मेरा भारत महान।
विज्ञान हो या शिक्षा का प्रचार प्रसार
सबसे पहले विश्व में भारत का ही नाम आता बार-बार।।
नए युग का सृजन हुआ आपके आने से
हर कार्य का सृजन हुआ आपके आने से
पूरे विश्व में तिरंगा लहराया
इस प्रभावशाली व्यक्तित्व के आने से।।
उन्नति और विकास के नए हस्ताक्षर होने लगे
संविधान में सजने लगे नए युगों की गाथा
चारों ओर गुंजित हुआ इस व्यक्तित्व का प्रचार प्रसार
मोदी मोदी गूंजने लगा पूरे विश्व में इनका डंका बजने लगा ।।
नए विचारों को जोड़कर हर नागरिक को जीना सिखाया
नए युग का परिवर्तन हुआ
हर कार्य का सृजन हुआ
पूरे विश्व में तिरंगा लहराया
आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के आने से।।
कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर
देश में ही बने चीजों को पूरे विश्व में फैलाया
अपने देश में बनी वस्तुओं का मान बढ़ाया।
विदेशी वस्तुओं का जोरदार विरोध किया।
इससे हर नागरिक ने उनका पूरा साथ दिया।।
नए युग का सृजन हुआ आपके आने से
हर कार्य का सृजन हुआ आपके आने से
पूरे विश्व में तिरंगा फैलाया इस प्रभावशाली व्यक्तित्व के आने से।।
स्त्री के अधिकारों को महत्व देकर हर नारी का सम्मान बढ़ाया।
बालिकाओं की शिक्षा पर भारत में सब को जागरूक किया ।।
धर्म जाति का भेद मिटाकर एकता का पाठ पढ़ाया ।।
जीवन की कसौटी में खुद तप कर निखरकर भारत के लिए ही नहीं
पूरे विश्व मे एक उदाहरण पेश किया।
ऐसे भारत पुत्र को जन्मदिवस पर संध्या उर्वशी का कोटि कोटि प्रणाम।।
