भारत के वीर
भारत के वीर


ए भारत के वीर,
सलाम तुुझे, प्रणाम तुुझे, सलाम तुझे,
जन्म लिया जिस कोख से तुमने,
छोड़ उसे अकेली, तुम हुए शहीद -
भारत माँ की ख़ातिर,
सलाम तुझे, प्रणाम तुझे, सलाम तुझे,
ए भारत के वीर।
तुमने दो-दो बड़े संकट है झेले,
बिछड़ने का, एक माँ का
एक भारत माँ का,
जग को लगता बिछड़ गए तुम,
पर सत्य यही,
चुका ऋण इनके तुम हुए धन्य,
ए भारत के वीर,
सलाम तुझे, प्रणाम तुझे, सलाम तुझे,
ए भारत के वीर ।