भारत के वीर पुरुष
भारत के वीर पुरुष
न किसी की जाति कर्मी न कोई जाति धर्मी।
देशवासी की रक्षा यही तुम्हारा कर्मी
ना झुको न मिंटो तुम कभी वीर पुरुषों
तुम्हें शत-शत नमन है भारत के सुरक्षाकर्मी।
तुम्हारे ही बल पर यह दुनिया यह जहान है
डॉक्टर आर्मी पुलिस जनता सभी
उस अल्लाह के प्रमाण है
तुम सब देश के लिए मर मिट जाते हो
तुम्हारे ऐसे जज्बे को हमारा सलाम है।
गर्मी बरसात ठंडी में करते हो मेहनत कड़ी
यह कोरोना है हमारी परीक्षा की घड़ी
तुम हार ना नहीं घबराना नहीं ऐ रक्षाकर्मी
यह पूरी जनता है तुम्हारे साथ खड़ी।
भारत के वीर सपूतों की बात हो और मैं कुछ ना कहूं
मैं इतनी नादान नहीं
जो देश के लिए मर मिटे
उनके लिए कुछ ना बोलूं मेरे ऐसे संस्कार नहीं।
हर देशवासी को है मेरा यही पैगाम
करें हर एक सुरक्षाकर्मी का सम्मान
हर एक सुरक्षाकर्मी है भारत माता की जान
जय भारत क वीर सपूतों को मेरा प्रणाम।
