STORYMIRROR

Shweta Singh

Inspirational

4  

Shweta Singh

Inspirational

तीन तलाक बिल एवं महिलाएं

तीन तलाक बिल एवं महिलाएं

1 min
240

जो रास्ते पर चलने से सहम सी जाती थी,

आज उनके हौसले बढ़े बुलंद हैं।

जो समाज के डर से सिर झुकाती थी,

आज उनके कंधों में बड़ा दम है ।।


जिन हाथों में पहले थी चूड़ी रूपी बेड़ियां,

 आज उन्होंने पकड़ा कलम है ,

तीन तलाक बिल पास होना ही नारी शक्ति का नया जन्म है,

अब हुआ परिचित हर मानव नारी शक्ति से,

यह महिला सशक्तिकरण की ओर एक बड़ा कदम है ।।


मजबूत बनो देश की नारी,

हौसले के आगे यह दुनिया हारी,

शर्म को कर एक तरफ तू,

क्योंकि अब दुनिया में तेरी बारी ।।।


नारी एक पौधे की ऐसी कली है,

जिसका खिलना अभी बाकी है,

पर तो लग गए पर उड़ना अभी बाकी है,

तीन तलाक बिल पास तो हो गया ,

पर एकता के बंधन में बंधना अभी बाकी है ,

नारी अकेले कुछ भी नहीं, नारी की पहचान ही नारी है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational