STORYMIRROR

Anil Jaswal

Abstract

4  

Anil Jaswal

Abstract

भारत का प्रवेश द्वार

भारत का प्रवेश द्वार

1 min
213

अगर पूछो भारत का प्रवेश द्वार,

तो हर कोई बोलेगा पंजाब,

इतिहास में जितने भी आक्रमणकारी आए,

वो पंजाब से होकर आए,

पंजाबीयों ने डटकर चुनौतीयां दी,

इसलिए कहा गया उनको,

बहादुर कौम।


पंजाब है दो फारसी के शब्दों का संगम,

पंज और आब,

यनि पांच पानी‌।

सिंधु घाटी की सभ्यता,

का है जन्मस्थान,

मौहनजोदाड़ो और हड़प्पा,

का था एहम हिस्सा।


मुख्य तीर्थस्थान,

स्वर्ण मंदिर और दूरघयाना मंदिर,

पंजाबी दूध दही में पलते,

लस्सी पीके जीते,

मक्की की रोटी और साग,

है इनका मुख्य खान-पान,

भांगड़ा और गिद्दा,

है इनकी शान,


खेलों में भी है पंजाब का खूब नाम,

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री है काफी अग्रणी,

क्षेत्रीय फिल्मों में है इसकी छाप।

सारी दुनिया में पंजाबियों का बोलबाला,

जहां गये,

उसे ही अपना घर बना डाला।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract