STORYMIRROR

Nand Lal Mani Tripathi pitamber

Action

4  

Nand Lal Mani Tripathi pitamber

Action

भारत का नौजवान

भारत का नौजवान

1 min
18

भारत के नौजवान 

माँ भारती कर रही पुकार तुम

चौतरफा खड़ी चुनौती की आग तुम।


जीना है तो लड़ना सीखो

कदम कदम है खतरे 

त्यागो आपस के बैर भाव

युवा तेज हो युवा ओज तुम

बनाना है तुमको अंगार

 देश की माटी के ललकार तुम

भारत के नौजवान तुम।


हिम्मत की हस्ती तुम

ताकत की मस्ती तुम

शहीद की वेवा की सुनी

मांग भारत के नौजावन के

अस्तित्व पर प्रहार 

सरहद पर जान गवांते

शहीद की अंतिम इच्छा

राष्ट्र के गौरव अस्मत की

खातिर अग्नि परीक्षा में

सदैव तैयार तुम।


साँसों की गर्मी से तेरे

चाहे जो भी हो दुश्मन

जाएगा हार

वर्तमान तुम ,

भविष्य निर्धारक तुम

गौरव शाली अतीत के हो तुम

कर्णधार भारत के नौजवान तुम।


जीना है तो उद्देश्यों के पथ

पर द्रढ़ता से चलना सीखो 

तूफानों से लड़ना सीखो

खुद की मर्यादा को अक्षुण रखना सीखो

माँ भारती की तुम संतान भारत

के नौजवान तुम।


डिगा सके तुमको तेरे पथ से

कोई भी समर्थ सक्षम नहीं

अडिग चट्टान तुम् भारत के

नौजवान तुम।


दीपक की लौ तुम

प्रज्वलित मशाल मिशाल

शौर्य सूर्य तुम बदलते काल

की चाल भारत के नौजवान

तुम।


गीदड़ कैसे हो सकते 

बाज़ पंख परवाज़ तुम

हुंकार से डोले जमीं आसमान

तेरे कदमों की आहट दुनियां में

तेरी मकसद मंजिल की आवाज

तुम भारत के नौजवान तुम।


गर्जना से तेरी निकले छद्म धोखे

का प्राण

नौजवान तुम कर्णधार तुम

समय काल के आधार तुम

निति नियत निर्माण तुम 

भारत के नौजवान तुम।


साहस के सिंघनाद तुम

गौरव शैली राष्ट्र के विजयी

विजेता पाँचजनन्य का शंख नाद

तुम संग्रामों के विकट विकराल

तुम भारत के नौजवान तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action