बहाना बनाना छोड़ दिया
बहाना बनाना छोड़ दिया
उसके लिये मैंने
क्या-क्या छोड़ दिया
कहीं आना,जाना
छोड़ दिया
बेवजह मुस्कराना
छोड़ दिया
हर पल गुनगुनाना
छोड़ दिया
लोगों के पास
जाना छोड़ दिया
मोहब्बत के गीत
गाना छोड़ दिया
मैंने उसे पाने के लिया
बहाना बनाना छोड़ दिया