भागी हुई लड़की की सहेली
भागी हुई लड़की की सहेली
मेरी सबसे प्यारी सहेली
जी मुझे हर बात
बताती थी
कभी सोचा न था
की वो मुझसे इतनी
बड़ी बात छुपायेगी
और मुझे ही वो
मुजरिम बना जाएगी
खुद की जिंदगी तो
सबार ली उसने
मेरी जिंदगी में
किया है इतना अंधेरा
की मुझे अपना ही
साया नजर नहीं आता
फिर से कोई नई
शुरुआत करूँ
भी तो कैसे
कोई करता नही भरोसा
फिर भी हार तो नही
मान सकती ना
लड़ रही अपनी लड़ाई
और सबको समझा रही हूं
कि मैं नीर।