बेमिसाल...
बेमिसाल...
"PharmSquare" -- असम के
डिब्रूगढ़ नगर के "ग्रैहम बाज़ार" इलाके की
A.T. Road में अवस्थित
एक ऐसी "फार्मेसी" है,
जिसकी सामने की
मेज़ पर बैठकर
ज़रूरतमंद, लाचार,
मुसीबत के मारे, जद्दोजहद करते
अनगिनत लोगों की दर्द-ओ-ग़म
और दास्तान-ए-ज़िन्दगी को
तवज्जो देकर अपना इंसानी फर्ज़ निभानेवाले
एक शख्सियत हैं, जिनका नाम है --
मोहम्मद कैफ!
उनकी ज़िन्दादिली
हम सबको इस जद्दोजहद भरी
ज़िन्दगी से लड़ने के लिए
हिम्मत देती है...
मोहम्मद भाईजान! आप इस
दुनिया के लिए
एक नायाब तोहफा हैं!
आप जिस शिद्दत से
राहत कीमतों पर
ज़रूरतमंद लोगों को
दवाईयाँ मुहैया करवाते हैं,
उसकी कोई मिसाल नहीं...!!!
आपकी इंसानियत को
हमारा सलाम!!!
