STORYMIRROR

Pratibha Jain

Action

4  

Pratibha Jain

Action

आओ दोस्त

आओ दोस्त

1 min
576

आओ दोस्त तुम्हें दिखाये

झाँकी हिंदुस्तान की

बिन्दूक से शुरू हुई

चरखे पर ख़त्म हुई

अंग्रेजों से लड़ाई

धरती हिंदुस्तान की


सोये थे सारे भारत वासी

देखा ख़्वाब झाँसी की रानी

कुंद जंग के मैदान में 

लेके हाथों में तलबार को

जब खबर पडा भगतसिंह को

ख़्वाब अधूरा झाँसी का


उठा बंदूक निकल पड़े 

अंग्रेज भागने को

महात्मा गांधी ने कमान समाली

ख़्वाब पूरा हुया झाँसी के रानी का

मुक्त हुई धरती अंग्रेजों से

अब अंग्रेजी से कराने की बारी हमारी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action