बेजुबान परिंदे
बेजुबान परिंदे
बेजुबान परिंदों की भूख मिट जाए
अगर आपकी मुट्ठी से कुछ छूट जाए
कुछ गाने गेहूं के
कुछ गाने गेहूं के
बेजुबान परिंदों की प्यास मिट जाए
जगह-जगह पर अगर पानी के बर्तन रख पाए
कुछ बूंदे पानी की
कुछ बूंदे पानी की
बेजुबान परिंदे ना लुप्त हो पाए
अगर आप कृत्रिम घोसले लगाए
नई जिंदगी मिल जाएगी
नई जिंदगी मिल जाएगी
बेजुबान परिंदों को आगे बढ़कर बचाओ
मत कैद करो पर पिंजरे में खुले आसमान में उड़ाओ
उनके जीवन का हक है
उनके जीवन का हक है।
