बेचारा पति
बेचारा पति
बेचारा पति, पल पल मरता पति
भागी बीवी किसी और की
सोच कर अपनी पत्नी के लिए मरता पति
पल पल मोबाइल और इंस्टाग्राम देखता पति
किस्से नित नये सुन कर सहम जाता पति
पत्नी को लगता शक करता मेरा पति
कैसे बताये अपनी ही व्यथा में मरता पति
दफ्तर में जाता पर ध्यान बीवी में रखता पति
फाइल में काम ना कर पाता अफसर से डांट खाता पति
पल पल नौकरी जाने के डर में मरता पति
दुख कह भी ना सके, चुप रह भी ना सके पति
प्यार करता है कितना बीवी से तभी तो पल पल डरा रहता पति
प्रेम को बीवी समझ ना पाती करते तुम शंका मुझ पर यह इल्जाम लगाती फिर भी चुप रहता पति
क्या क्या करता बेचारा पति
भागे किसी और की बीवी और मरता हर एक पति
कौन समझे, कैसे समझाये दर्द अपना बेचारा पति ।।
