बेबसी
बेबसी
दिलबर है ना तो कोई रहबर है
हाल ऐ दिल सुनाएं तो किसको
मिल हम सा हमको इस जहां में
खोल के ये दिल दिखाएं उसीको
फासले दरम्यान है हम दोनों के लेकिन
कदम न चले तो मिटेंगे वो कैसे
उन रेलों की पटरी को देखा है मैंने
मिलते नहीं पर संग चलते हैं जैसे
जो हम न रहे तो रोओगे तुम भी
दिल से हमे तुम भुलाओगे कैसे
बदन पे तुम्हारे जो लिख गया है
मेरा नाम अब तुम मिटाओगे कैसे
है सपना अगर ये तो सोने भी दोना
अगर जग गया मैं तो पाओगे तुम क्या?
है नुक्सान तेरा भी मेरे तरह ही
भला सोए रहने में नुक्सान है क्या?
न देखोगे तुम तो हमे क्या मिलेगा
के पहले सा फिर ये चमन ना खिलेगा
ये गालियां भी होंगी ये सड़के भी होंगी
मगर तुमको हंसा हमसफ़र ना मिलेगा
थामेगा कोई जो दामन को तेरे
तुझे उसमे मुझसा सबर ना मिलेगा
है एहसास मुझको उसे इस जनम में
तेरा तन तो मिलेगा पर मन ना मिलेगा
हमने जो ले ली संग फेरे किसीके
उसे हमसा सितमगर सनम ना मिलेगा
दोनों ही तरसेंगे फिर एक दूसरे को
वो पहली नज़र का असर ना मिलेगा
ख़ुशी न मिलेगी के हम जितना भी रो लें
टुकड़ों के दिल को हम जितना भी सी लें
मिलेगी जो फुर्सत हमें तेरे ही ग़म से
मिला लेंगे दिल फिर नए उस सनम से।

