STORYMIRROR

Archana Saxena

Inspirational

3  

Archana Saxena

Inspirational

बदलती बयार

बदलती बयार

1 min
151

जाते हुए को रोक पाना मुमकिन नहीं

सच कहें ऐसी कोई इच्छा भी नहीं

नया वर्ष आ रहा है नन्हे शिशु की मानिंद

चहकेगा महकेगा और मुस्कुराहट फैलाएगा

धीरे धीरे परिपक्व होगा और जलवा अपना दिखाएगा

फिर एक दिन वह भी हो जाएगा रुखसती को तैयार

यह तो समय है, ऐसे ही बदलेगा बार बार

बदलाव ही तो जीवन का परम और अंतिम सत्य है

फिर क्यों हम इसे सहर्ष नहीं स्वीकारते

'हमारे जमाने में तो ऐसा था' का राग अलापते

हर सिक्के के होते हैं दो पहलू

बुराई है तो अच्छाई भी सदा साथ खड़ी

दोनों के साथ ही दुनिया सदा आगे बढ़ी

बदलाव की बयार को स्वछंद बहने दें 

सारी कुंठाओं को अब पीछे ही रहने दें

समय की गति के साथ कदमताल मिलाएँ

नई खिलती कोंपलों के साथ मुस्कुराएँ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational