STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Action Inspirational

4  

Kusum Lakhera

Action Inspirational

बदलते दौर में तुम

बदलते दौर में तुम

1 min
470

हे अष्टभुजा धारी !

अद्भुत नारी !!

कर्म क्षेत्र में ...

बहुत महत्वपूर्ण

भूमिका है तुम्हारी !!

घर के सभी कामों के

अतिरिक्त भी बाहर की

भी है जिम्मेदारी ...

पढ़ लिखकर दोहरी भूमिका !

तुम हो निभाती !!

घर में चूल्हा चौकी !

और बाहर के कार्य निबटाती !!

ऐसे में तुम अपने लिए ...

थोड़ा सा भी समय कहाँ हो पाती ?

धरती जैसे चलती रहती !

नदिया जैसे बहती रहती !!

हवा सी मानो उड़ती रहती !

घर तुमसे ही बतियाता !

मानो तुमसे ऊर्जा पाता...

बदलते दौर में भी न

बदली छवि तुम्हारी !

अब भी अहम भूमिका है सारी!

ऑनलाइन की मदद से,

करती तुम ढेर सारे काम ।

डिजिटल दौर में भी तुमने...

पूर्ण तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाई !

बिल भरना हो या मंगानी हो दवाई !!

झट से फट से ऑनलाइन मंगवाई !

दूध सब्जी या फल भी मंगवाती !

अपने बुद्धि कौशल से अपने कर्तव्य निभाती !

तुम्हारी इस दोहरी जिम्मेदारी को हमारा नमन !!

तुमने दिखा दिया है कि तुमसे ही है परिवार एक

हंसता खिलता चमन !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action