STORYMIRROR

Abha Chauhan

Abstract

3  

Abha Chauhan

Abstract

बधाई हो

बधाई हो

1 min
78

छोटी सी नन्ही सी प्यारी-प्यारी,

हमारे घर लक्ष्मी जी पधारी।


मुट्ठी में बंद करके खुशियां,

देखने आई है वह दुनिया।

मन की सारी दोष मिटाने,

बाल रूप के दर्शन कराने।

दुनिया में सबसे वह न्यारी,

हमारे घर लक्ष्मी जी पधारी।।


नन्हे-नन्हे कदमों से अपने,

जब इधर उधर चलेगी।

मीठे-मीठे बोलो से,

दो कुल का नाम रोशन करेगी।

दादा-दादी नाना-नानी,

की आंखों का तारा कहलाएगी।

छोटी-छोटी उंगलियों से पापा के,

सिर पर मां बन के हाथ फिराएगी।

बचपन की लीला फिर से दिखाएगी सारी,

हमारे घर लक्ष्मी जी पधारी।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract