STORYMIRROR

Anil Jaswal

Abstract

3  

Anil Jaswal

Abstract

बचत करो, जीवन भर खुश रहो।

बचत करो, जीवन भर खुश रहो।

1 min
11.8K

आधुनिक मानव की बहुत सी आवश्यकताएं,

उनके लिए धन की आवश्यकता,

इससे जो चाहे कर लो,

और जीवन में खुशियां भर लो।

धन कमाने का आसान तरीका,

बचत को बना लो जरिया,

जो भी धन आए,

खर्च समझदारी से करो,

जिससे कुछ की बचत हो जाए,

उसको संभाल के रखो,

भविष्य में जब हो जरूरत,

वो आएगा आपके काम।

आजकल बहुत सी संस्थाएं,

जो करती धन को बचाने में मदद,

सबसे समझदारी,

धन करो इकट्ठा,

इनमें करो जमा,

आपको मिलेगा ब्याज,

काम आएगा मुश्किल के समय।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract