बचत करो, जीवन भर खुश रहो।
बचत करो, जीवन भर खुश रहो।
आधुनिक मानव की बहुत सी आवश्यकताएं,
उनके लिए धन की आवश्यकता,
इससे जो चाहे कर लो,
और जीवन में खुशियां भर लो।
धन कमाने का आसान तरीका,
बचत को बना लो जरिया,
जो भी धन आए,
खर्च समझदारी से करो,
जिससे कुछ की बचत हो जाए,
उसको संभाल के रखो,
भविष्य में जब हो जरूरत,
वो आएगा आपके काम।
आजकल बहुत सी संस्थाएं,
जो करती धन को बचाने में मदद,
सबसे समझदारी,
धन करो इकट्ठा,
इनमें करो जमा,
आपको मिलेगा ब्याज,
काम आएगा मुश्किल के समय।
