हम आपके ऋणि है
हम आपके ऋणि है
हम आपके ऋणी हैँ
कि आपसे ही तो
ये दुनिया हसीं हैँ
आपने हमको चलना सिखाया
गिर के उठना और उठ के
फिर से चलना ऐसा होँसला
हमने आप ही से तो है पाया
हम आपके ऋणी हैँ
कि आपसे ही तो ....
अपने हमको हँसने सिखाया
रो के हँसना और हँसते-हँसते
जीवन में आगे बढ़ते जाना
ऐसा साहस हमने
आप ही से तो है पाया
हम आपके ऋणी है
आपने ही तो धैर्य रखना सिखाया
जीवन मे कैसे भी हो रास्ते
तंग गलियां या अंधेरे कुएं
बस रौशनी का दामन थामे
जीत को है गले लगाना
ऐसा वर्चस्व हमने आप से ही तो है पाया
हम आपके ऋणी है
आपने हमे अनुशासन बताया
नियमो मे रहके जीवन-यापन करना सिखाया
ऐसी अनवरत नियमबद्ध को हमने
आप से ही तो है पाया
हम आपके ऋणी हैँ
