STORYMIRROR

Jyoti Verma

Inspirational

2  

Jyoti Verma

Inspirational

तजुर्बा

तजुर्बा

1 min
124


तजुर्बा कोई ठोकर नहीं 

ये तो पत्थर पर घिसी रस्सी के निशां हैँ 

जो इंसान खुद को वक़्त के साथ घिसा कर पाता है

ये न वक्त बीतने से न वक्त काटने से

बल्कि वक्त साधने से इन्सान पाता है!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational