STORYMIRROR

Mousmi Bishnu

Abstract

3  

Mousmi Bishnu

Abstract

आहिस्ता

आहिस्ता

1 min
353

समंदर की रेत में अक्सर

पैर धंस जाया करते हैं

गीली चट्टानों पर भी यूँ ही

फिसल जाया करते हैं


ये नए ज़माने का

इश्क़ है जनाब,

इसमें चलना ज़रा

आहिस्ता आहिस्ता


मतलब की पोशाक पहनी है सबने,

यहां हर चेहरे पर मुखौटा है

धन का महल तो बड़ा है,

पर हर किसी का दिल छोटा है


ये नए ज़माने की दोस्ती है यारा,

ऐतबार करना ज़रा आहिस्ता आहिस्ता

जहा रिश्तों से ज्यादा दिल टूटते हैं, 

अहंकार भी सर पर सवार है

झूठ सच पर हावी हो जाए 


और एक नन्हीं सी पंखुड़ी भी

हवस का शिकार है

ये दौर तो मेरी समझ से परे है

इंसानियत दिखाना ज़रा आहिस्ता आहिस्ता।   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract