STORYMIRROR

Garima Kanskar

Classics

2  

Garima Kanskar

Classics

बच्चे सब समझते है

बच्चे सब समझते है

1 min
199

बच्चों के मन को समझना

मुश्किल है

बहुत मुश्किल है

पल पल में बदलता है

कभी नही सम्भलता है

एक पल में

जो चीज अच्छी

लगती है

वही दूजे पल


बुरी लगने लगती है

बच्चे नजर से नहीं

नजरिये से देखते है

खेल खेल में ही

सही हमे

जिंदगी जीने का

सलीका सीखा जाते हैं।


बच्चों को तुम

बच्चा न समझो

इन्हें अक्ल का कच्चा न समझो

ये बच्चे नहीं मन के सच्चे हैं।

बच्चे सब समझते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics