बापू जी
बापू जी
कहने लगे बापू
मूर्ति होना भी सजा है
मेरा बुत चौराहे पर लगा है
कबूतर की बीट से सिर सजा है।
ये मूर्ति की दुर्दशा है
कहते हैं ! सब बापू महान है
चबूतरे के नजदीक
पीकना इनका काम है।
सफाई का बस इतना मुकाम है
सेल्फी खींचना इनका काम है।
मूर्ति भी छटपताती है
दिल के टूटने की
आवाज नहीं आती है।
