लाल ओढ़नी
लाल ओढ़नी
लाल ओढ़नी वाली मइया मेरी
चूड़ियां इनकी लाल है
लाल सिंदूर से मांग सजी है
भाल पर सजी बिंदिया लाल हैं
जगदम्बा, दुर्गा, शक्ति रूप में पूजी जाती
मां अन्नपूर्णा जगत जननी इनके नाम हैं
शेर पर करके सवारी पंडाल में पधारी
भगतो की विनय है सुनती
सबका करती उद्धार है ।