बालगीत
बालगीत
बदलता जा रहा परिधान पल्लू कहाँ से आये?
सब ऑनलाइन है बाल गीत कौन सुनाये?
वस्त्र अश्लील ममता दिखावा की,
परिधान फैशन की,
महत्व कौन जाने?
माँ फैशन वाली पापा ऑफिस वाले,
कान्हा मेड के हाथों में,
बाल गीत कौन रचाये?
दादा-दादी घर नहीं
लड़-दुलार पता नहीं
दोस्त संग नहीं
बाल गीत कौन सुनाये?
