STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Fantasy Inspirational Others

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Fantasy Inspirational Others

अविश्वास

अविश्वास

1 min
515

140 करोड़ के देश में 

125 करोड़ कोरोना टीके लगना

अविश्वसनीय सा लगता है

अल्प सुविधाओं के होते हुए भी

कम जनहानि होना भी बहुत

अविश्वसनीय सा लगता हैं । 

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में 

लोगों का मुस्कुराते हुये रहना 

अविश्वसनीय सा लगता है 

विभिन्न जाति, धर्म, भाषा के बीच 

समन्वय बनाकर हिल मिल कर रहना 

अविश्वसनीय सा लगता है । 

भौतिकता की चकाचौंध में भी 

मानवता की मिसाल कायम करना

अविश्वसनीय सा लगता है 

अभावों से जूझकर भी 

ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाना

अविश्वसनीय सा लगता है । 

रोज बदलते रिश्तों के युग में 

सात जन्मों के साथ का रिश्ता

अविश्वसनीय सा लगता है 

टूटती परंपराओं के बीच भी 

बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान

अविश्वसनीय सा लगता है । 

एक गरीब परिवार में पैदा होकर 

शासन के शिखर पर जाना 

अविश्वसनीय सा लगता है 

विश्व परिदृश्य में भारत की भूमिका बढ़ाना

अविश्वसनीय सा लगता है । 

चीन की आंख में आंख डालकर 

बात करना, उसे उसी की भाषा में जवाब देना

अविश्वसनीय सा लगता है 

आतंकी देश को भीख मांगने के लिए

विवश करना अविश्वसनीय सा लगता है । 

बहुसंख्यकों के देश में 

सेकुलरवाद के चलते 

अयोध्या में राम मंदिर का बनना 

अविश्वसनीय सा लगता है

कश्मीर से धारा 370 का हटना

अविश्वसनीय सा लगता है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy