अटल तो अटल है
अटल तो अटल है
अटल तो अटल है,
स्वर्णिम सा पटल है,
भारत भविष्य जिसमें,
दिख रहा उज्ज्वल है।
बीजेपी की लाट है,
व्यक्तित्व विराट है,
जननायक जनप्रिय,
सरस हृदय तल है।
कविता का ठाठ हैं,
शांति का पाठ है,
अटल बिहारी वाजपेई,
समस्या का हल हैं।
भारत का सुमन हैं,
खिला हुआ चमन हैं,
भारती महक से महके,
भारत का आज कल है।
