Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Anupama Gupta

Abstract

4  

Anupama Gupta

Abstract

अतीत याद आता है

अतीत याद आता है

1 min
231



रेत का घर ,खिलौनों का जीवन,

लड़ता-झगड़ता वह हठीला मन, 

प्यारा बचपन इठलाता है । 

अतीत याद आता है ।


पंछियों सा चहकना, फूलों सा महकना, 

बचपन के उपवन में तितलियों सा उड़ना, 

यादों के गीत भौंरा गुनगुनाता है

अतीत याद आता है ।


कभी आँख मिचौली, कभी पकड़ना अपनी परछाई, 

उन खेलों की मौज और झूलो से भरी अमराई, 

प्यारी नानी का गाँव बुलाता है । 

अतीत याद आता है ।


गर्मी की छुट्टी, रेलगाड़ी की छुकछुक, 

कागज की नाव ,बारिश की रिमझिम, 

इन बौछारों में मन भीग जाता है । 

अतीत याद आता है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract