STORYMIRROR

Jyoti Durgapal

Tragedy

2  

Jyoti Durgapal

Tragedy

अतीशा भाग-1

अतीशा भाग-1

1 min
264

अतीशा एक छोटे से शहर से थी।

उसके माता पिता कौन है, यह सवाल हमेशा उसके जेहन में रहता था, अनाथालय में ही पली बढ़ी और अब वहा के सारे काम वही संभाला करती थी।

रजिया काकी उसे अपनी पलकों पर बिठाये रखती थी, कई बार उसने उनसे पूछना चाहा पर वो हमेशा टाल देती थी। आज रजिस्टर देखते हुये उसकी नजर एक पुरानी फाइल पर पड़ी उस पर सकीना नाम लिखा था जैसे ही खोला तो कुछ पन्ने बिखर गये, पन्ने समेटने लगी तो उस पर एक तस्वीर दिखी जिस पर अतीशा लिखा था, कांपते हाथों से तसवीर उठाई ही थी कि रजिया काकी की आवाज आई अतीशा....।

अतीशा ने झटपट वो फोटो उठाई और फाइल संभाल कर रजिस्टर उठाकर उनके पास ले गयी। चाहकर भी वह सहज नहीं हो पा रही थी, रजिया काकी से बोली आज मेरी तबीयत ठीक नहीं है ऐसा कहकर अपने कमरे में चली गई।

क्रमशः


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy