STORYMIRROR

अस्तितत्व की अस्मिता

अस्तितत्व की अस्मिता

1 min
371


कहा करती थी मेरी माँ

यह पुरखों की कमाई है

सुबह उठकर चरण छूना

बड़ी मेहनत की जमाई है।


कभी रहना पड़े भूखा

गैरत में तो रह जाना

समझना छत तो है सर पर

जमीं अब भी तुम्हारी है।


जब भी बाजार को जाना

तिनका चुनके घर लाना

जो तुम पे जीते हैं जीवन

अब तुम्हारी जिम्मेदारी है।


दीवारें रखना तुम पुख्ता

तो मौसम लाख रंग बदले

जरा उनको बता देना

तुम्हारी बेहतर तैयारी है।


यही सौदा है तो सुन लो

यह हर इक मां से सस्ता है

सांस लेने की चाहत में

फौरी उम्मीदों का बस्ता है।


वो रोकेगा नहीं तुमको

वो टोकेगा नहीं तुमको

जफ़ा होगा, कत्ल होगा

अब तुम्हारी पहरेदारी है।


दीवारें रखना तुम पुख्ता

तो मौसम लाख रंग बदले

जरा उनको बता देना

तुम्हारी बेहतर तैयारी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational