अश्कों की इक कहानी है
अश्कों की इक कहानी है
चाय तो मिलने का एक बहाना है
हाले दिल मेरा प्रिय तुम्हें सुनाना है।
लिखी अश्कों की एक कहानी है।
मेरी आंखों से वो ही तुम्हे सुननी है।
इश्क में तुम्हे और क्या सुनाना है ।
हाले दिल मेरा प्रिय तुम्हें सुनाना है।
रात दिन बस तेरा ख्याल रहता है।
तेरा वजूद मेरे आसपास रहता है।
तू ही मंजिल मेरी तू मेरा ठिकाना है
हाले दिल मेरा प्रिय तुम्हें सुनाना है।
चली भी आ कि मेरी जान जाती है।
याद तेरी हर पल मुझे तड़पाती है।
हमसफर हमनवा तुझे ही बनाना है
हाले दिल मेरा प्रिय तुम्हें सुनाना है।

