STORYMIRROR

Amit Kumar

Romance

3  

Amit Kumar

Romance

अक़्स

अक़्स

1 min
295


आईने में देखता हूँ

अक़्स अपना

और उस अक़्स में

तुमको निहारता हूँ


छुपाता हूँ तुम्हें

दुनियाँ की नज़रों से

बहलाता हूँ अपने दिल को

तुम मासूम 

मेरे दिल की मालिक !


कहीं कोई तुमसे

मुझे ज़ुदा न कर दे

कोई छीन न ले

मेरे एहसास को

जो कि अब मेरे अहबाब

बन गए हैं


मेरा अख़लाक़ मुझे

गर इज़ाज़त दे ज़रा

तो मैं तुम्हें

सिर्फ सज़दा

करना चाहता हूँ


उस आयत की तरह

जिसकी पाक़ रूह

ज़िस्म में ज़िंदगानी

बन उतरती है


काश ! यह अंदाजा मेरा

कुछ राहत दे मुझे

क्योंकि जहां तक

तुम्हें जाना लगता है

खुद के और क़रीब 

आ गया हूँ


अपने दिल को दिल

समझना कोई ख़ता

नहीं होती

बशर्तें उस दिल में

कोई खुदाया नूर

जब बसता हो तुम सा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance