STORYMIRROR

Ajay Amitabh Suman

Drama Inspirational Tragedy

3  

Ajay Amitabh Suman

Drama Inspirational Tragedy

अपंग पिता के लिए

अपंग पिता के लिए

1 min
1.2K


भगवन

कितनी खूबसूरत है तेरी दुनिया।


ये झरने का कल कल संगीत

ये चिड़ियों का चहचहाना,

ये फूलों की सुगंध,

ये क्षितिज के पार

बादलों की ओट से सूरज का आ जाना।


फूल फूल पे नृत्य करते भौरें,

और आनंदमय मोर,

ये रंग बिरंगी तितलियाँ

और टर्र टर्र मेढ़कों का शोर।


दूर-दूर तक लहलहाते पेड़

हवा के साथ झूमते मुस्कुराते,

और झूमती हरी भरी धरती

दूर दूर तलक पौधे लहराते।


आकाश में सूरज से

आँख मिचौली करते मेघ,

और ह्रदय स्पंदित

पंछियों की कतार देख।


काश


भगवन दे देते ऐसी टेक्नोलॉजी कि

ये हरी भरी धरती ये लहलहाते खेत,

ये फूलों की सुगंध ये काले काले मेघ।


एक बक्से में भरकर ले जा पाता,

ये थोड़ा सा पूरा आकाश,

अपने अपंग पिता के पास।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama