अपना कहते हो
अपना कहते हो
मत लगाओ न बोली अपने अल्फाजों की
मैने लिखना शुरु किया तो निलाम हो जाओगे
आप को है कसम मेरे अल्फाजों की
यूँ ना इश्क का इजहार करके मुझको रुलाओगे
वैसे तो सब्र का इम्तिहाँ लिया नुमाईश अल्फाझों की
गिरेगा पर्दा सांसो का फिर तो ना सता पाओगे!

