अनुष्का शेट्टी
अनुष्का शेट्टी
अनुष्का शेट्टी साउथ की नामी-गिरामी हीरोइन है,
फ़िल्मों की साउथ की सबसे ख़ूबसूरत हीरोइन है।
इनका चेहरा बहुत ही मासूम गुड़िया जैसा लगता,
दुनिया में ये सबसे सुंदर हसीन हीरोइन लगती है।
इनकी फ़िल्मों में अदाकारी कमाल की लगती भी,
जो भी किरदार मिला वो कमाल का वो करती ही।
जिसकी भी ये हसीन अदाकारा हम-सफ़र बनेगी,
वो दुनिया का सबसे बड़ा ख़ुशनसीब इंसान होगा।
वो अनुष्का शेट्टी एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं,
जो अपने अभिनय से सभी को प्रभावित करती है।
मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु फिल्मों में काम करती,
इन्हें प्रकृति आधारित लेखन संग्रह करना पसंद है।
