STORYMIRROR

Rashi Saxena

Abstract

4  

Rashi Saxena

Abstract

अंतिम श्रृंगार

अंतिम श्रृंगार

1 min
227

सुहागन का श्रृंगार सजता लाल 

जैसे कोई खिलता सुर्ख गुलाब

ह्रदय से करुण सजावट अरुण 

गालों पे मल दिया रक्त गुलाल

माँग भरी भारी चटक सिन्दूरी

माथे फब्ती चमकीली लाल बिंदी 

हथेली पर गाढ़ी लाल मेहँदी 

ढेरों चूड़ी कलाई पे छन छन 

पुराने बक्से अलमारी जो टटोला 

सोला श्रृंगार मोती गहने घटचोला 

संदूक में है रक्ताम्बर विवाह जोड़ा 

मिल जाए कुछ निशानी पुरानी

सजना को है तन पर सजानी

मन सुन्दर यादों ने भिगोया 

रजत केश सुनहरी कांति काया 

आत्महीन देह इत्र की महक

लबों पर पान की सुगन्धि 

लालिमा चेहरा की जैसे छाया नूर 

लगे सजा आकाश में उगता सूर्य 

देखते नहीं भरती नज़र न मन 

सैय्याँ से पाई आखिरी चुनरिया

बेटी बहुएं पोतियां ओढ़ा रहीं शॉल

अनदेखा अनकहा सा मलाल 

तेज़ रौनक भव्य मुख तृप्त 

परिजन विरह वियोग संतप्त 

क्रंदन करती नभ और धरती 

लाल पुष्पों हारों से सुसज्जित 

मुंदी अँखियों से सबको आशीर्वाद 

पिया को किया अंतिम नमस्कार 

विश्राम पथ पर अग्रसर ये दृश्य 

संतुष्ट वृद्ध सुहागन की आज 

प्राणनाथ के द्वार से चली अर्थी है। 

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract