अनंत शक्ति
अनंत शक्ति
जिंदगी के सफर में ईश्वर कुछ लोगों को,
हमारे ना चाहते हुये भी दूर कर देता है,
हम बहुत दु़खी होते हैं रोते हैं चिल्लाते हैं,
ईश्वर को भला बुरा कहते हैं,
लेकिन
कभी ऐसे नहीं सोचा कि क्या पता
वो हमें किसी मुसीबत से बचा रहा हो
क्योंकि
उसने उनकी नीयत देखी है,
पीठ पीछे की साजिशें देखी हैं,
दूसरों से बुराइयां करते देखा है,
हमारी जड़ों को खोदते देखा है,
जो हम नहीं देख पाते,
वो आने वाले बड़े दुख से बचाने के लिये
उन्हें ही हमसे दूर कर देता है,
तो विश्वास रखें ईश्वर पर और ईश्वर के हर फैसले पर
उनका फैसला बेहतर नहीं बेहतरीन होता है ..!
एक सच्चे साथ की तलाश में ज्यों ज्यों जीवन प़थ पर बढ़े,
रिश्तों के दरम्यां सुलगती आग से वाकिफ होते गये,
कभी हाथ छूटा कभी साथ छूटा,
भरते थे दम साथ निभाने का उनका हर इक वादा टूटा,
हां हता़श हुई हूं कई बार मैं,
टूटी भी हूं अनेक बार मैं,
किंतु एक अटूट सा बंधन जो है परमशक्ति के साथ,
उसको महसूस करती हूं अनभिज्ञ नहीं हूं मैं,
संभालता है बचा लाता है,
अनेक उमड़ती सुनामियों से,
ला कर किनारे खड़़ा कर देता है,
फिर से मेरे पंगु हुये पैरों में अनंत शक्ति भर देता है,
रफू कर अपने हर एक जख्म को,
समेट लेती हूं बिखरी हुई किरचों को,
फिर हौसलों की उड़ान भरने को तैयार हूं,
नतमस्तक हूं उसके प्रेम को देखकर,
विश्वास है वो टूटने नहीं देगा,
हारने नहीं देगा,
विश्वास है मुझे उसके हर एक फैसले पर,
क्योंकि उसका फैसला बेहतर नहीं बेहतरीन होता है
आस है ...विश्वास है ....अनंत ऊर्जा का आगाज है ..!
