STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract

4  

ritesh deo

Abstract

चिंता

चिंता

1 min
271


चिंताएँ कभी ख़त्म नहीं होतीं

नींद में भी घुसपैठ कर जाती हैं

धूसर सपनों वाले कपड़े पहनकर

जागते समय साथ-साथ चला करती हैं

कभी-कभी उनके दबाव कुछ कम हो जाते हैं

तब फैला-फैला लगता है आकाश,

प्यारी-प्यारी लगती है धूप

नरम-मुलायम लगती है धरती।


लेकिन जब कभी बढ़ जाती हैं चिंताएँ

बाक़ी कुछ जैसे सिकुड़ जाता है

हवा भी भारी हो जाती है

साँस लेने में भी मेहनत लगती है

एक-एक क़दम बढ़ाना पहाड़ चढ़ने के बराबर महसूस होता है।


कहाँ से पैदा होती है चिंता?

क्या हमारे भीतर बसे आदिम डर से?

या हमारे बाहर बसे आधुनिक समय से?

या हमारे चारों ओर पसरी उस दुनिया से

जो दरअसल टूटने-बनने के एक न ख़त्म होने वाले सिलसिले का नाम है?

क्या निजी उलझनों के जाल से

या बाहरी जंजाल से

हमारे स्वभाव से या दूसरों के प्रभाव से? 

कभी-कभी ऐसे वक़्त भी आते हैं जब बिल्कुल चिंतामुक्त होता है आदमी,

एक तरह के सूफ़ियाना आत्मविश्वास से भरा हुआ कि जो भी होगा निबट लेंगे

एक तरह की अलमस्त फक्कड़ता से लैस कि ऐसी कौन-सी चिंता है जो ज़िंदगी से बड़ी है,

कभी इस दार्शनिक ख़याल को जीता हुआ कि चिंता है तो ज़िंदगी है, 

लेकिन ज़िंदगी है इसलिए चिंता जाती नहीं।

कुछ न हो तो इस बात की शुरू हो जाती है कि पता नहीं कब तक बचा रहेगा ये चिंतामुक्त समय। 

बस इतनी-सी बात समझ में आती है, आदमी है इसलिए चिंता है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract